見出し画像

आसमान

ऊँची इमारतों की काली मोटी सी दीवारें

आसमान को मेरी नज़र से हटाकर

यूँ खड़ी है सामने मेरे

छाँव में उसके 

न जाने अब क्या समय हो रहा है

दिखाई दिए आसमान के कुछ हिस्से

अच्छा ऐसा था आजका रंग तुम्हारा

कितना खूबसूरत है

काश मैं भी ऊपर से देख पाती

दीवारों के नीचे तो रात होने वाली है।

いいなと思ったら応援しよう!