![見出し画像](https://assets.st-note.com/production/uploads/images/121827705/rectangle_large_type_2_936a5296ef9295b91b1f087304ee9c47.png?width=1200)
Photo by
sujaku1979
आसमान
ऊँची इमारतों की काली मोटी सी दीवारें
आसमान को मेरी नज़र से हटाकर
यूँ खड़ी है सामने मेरे
छाँव में उसके
न जाने अब क्या समय हो रहा है
दिखाई दिए आसमान के कुछ हिस्से
अच्छा ऐसा था आजका रंग तुम्हारा
कितना खूबसूरत है
काश मैं भी ऊपर से देख पाती
दीवारों के नीचे तो रात होने वाली है।